Latest Updates

सोमवार, 8 अगस्त 2022

सोमवार के दिन करें शिव पुराण के ये उपाय, बदल जाएगी आपकी जिंदगी

0 comments

 

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. शिव पुराण में भोलेनाथ को प्रसन्न करने और अपनी परेशानियों से मुक्ति पाने के उपायों के बारे में बताया गया है.

सावन महीना (Sawan Month) भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास माना जाता है. सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त उनकी भक्ति में डूब जाते हैं और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में भोलेनाथ की पूरी सच्चे हृदय से आराधना करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव पुराण (Shiv Puran) का पाठ किया जाता है. शिव पुराण में भगवान शिव के अवतारों उनकी महिमा और भोलेनाथ के संपूर्ण जीवन चरित्र के बारे में बताया गया है.

कर्ज से मुक्ति
शिव पुराण में ऐसा बताया गया है यदि कोई व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से गुजर रहा है तो ऐसे व्यक्ति को प्रतिदिन जल में अक्षत् डालकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को वस्त्र के ऊपर अक्षत् रखकर अर्पित करने से माता लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.

सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी
यदि किसी व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है और वह मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे व्यक्ति को जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से सांसारिक सुख सुविधाओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इसके अलावा गेहूं से बने पकवान से भगवान शिव को भोग लगाना भी बहुत शुभ माना गया है. साथ ही यह भी माना जाता है कि गेहूं का दान करने से व्यक्ति के कुल में वृद्धि होती है और परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट होती है.

-मनोकामनाओं की पूर्ति

शिव पुराण में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति पांच सोमवार भगवान पशुपतिनाथ का व्रत कर उनकी पूजा-अर्चना करता है तो ऐसे व्यक्ति की सभी मनोकामना की पूर्ति भगवान भोलेनाथ अवश्य करते हैं. इस व्रत में भगवान भोलेनाथ की पूजा सुबह और प्रदोष काल में की जाती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें