Latest Updates

मंगलवार, 24 मई 2022

Shani Jayanti 2022: शनि जयंती पर करें इन वस्तुओं का दान, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, दूर होंगे कष्ट

0 comments

 इस वर्ष शनि जयंती (Shani Jayanti) 30 मई दिन सोमवार को है. शनि देव का जन्म ज्येष्ठ आमवस्या के दिन हुआ था. इस वजह से हर साल ज्येष्ठ आमवस्या पर शनि जयंती मनाते हैं. इस वर्ष ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 29 मई को दोपहर 02:54 बजे से लेकर 30 मई दिन सोमवार को शाम 04:59 बजे तक है. सोमवार होने के कारण इस दिन सोमवती अमावस्या भी है. 30 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती, सोमवती अमावस्या और वट सावित्री व्रत एक साथ पड़े हैं. शनि जयंती के अवसर पर आप शनि देव की पूजा करके साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष की पीड़ा से राहत पा सकते हैं. इस दिन आप दान कुछ वस्तुओं का दान करके सुख-समृद्धि बढ़ा सकते हैं और कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. जानते हैं शनि जयंती पर दान करने वाली वस्तुओं के बारे में.

  1. शनि जयंती के अवसर पर पूजा के बाद काले तिल का दान किसी गरीब व्यक्ति को करें. साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष की पीड़ा से राहत मिलेगी. शनि, राहु और केतु के दुष्प्रभाव भी दूर होंगे.
  2. शनि जयंती के अवसर पर किसी गरीब व्यक्ति को काले या नीले वस्त्र और जूता-चप्पल का दान करें. रोग और शारीरिक कष्ट दूर होंगे.
  3. शनि जयंती पर सवा किलो काली उड़द का दान करने से आर्थिक संकट दूर होता है और सुख समृद्धि बढ़ती है.
  4. शनि दोष से मुक्ति के लिए सरसों का तेल या तिल का तेल दान कर सकते हैं
  5. शनि की महादशा में आप कष्टों से परेशान हैं तो आपको किसी गरीब को लोहा, छाता, स्टील के बर्तन आदि का दान करना चाहिए. आपको शांति मिलेगी
  6. शनि जयंती पर असहाय लोगों की सेवा करके, उनकी मदद करके भी आप शनि देव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें