Latest Updates

सोमवार, 23 मई 2022

वास्तु उपाय: आप भी करते हैं झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां? आती है आर्थिक संकट और मुसीबतें- Jhadu ke upay

0 comments

 वास्तु शास्त्र में एनर्जी को महत्व दिया जाता है. आपके घर में और आसपास के वातावरण में जिस प्रकार की एनर्जी होती है, वैसा ही प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. घर या ऑफिस में साफ-सफाई के लिए हम झाड़ू का उपयोग करते हैं. हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं, इसलिए तो दीवाली या लक्ष्मी पूजन के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. आज हम जानते हैं झाड़ू से जुड़ी वास्तु की महत्वपूर्ण बातों के बारे में. जिनको नजरअंदाज करने से आर्थिक संकट और कई प्रकार की समस्याएं आती हैं.


झाड़ू के वास्तु उपाय


1. घर या ऑफिस में झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, उसे पट करके रखना चाहिए. खड़ा झाड़ू अपशगुन और मुसीबतों की वजह मानते हैं.

2. झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसे लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं. ऐसा करना लक्ष्मी का अनादर करने जैसा है. इससे आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. वैसे भी झाड़ू का संबंध सकारात्मकता और स्वच्छता से है, उसे पैर न लगाएं.

3. रात्रि के समय या कहें तो सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि ऐसेा करने से धन की हानि होती है.

4. घर की साफ सफाई करने के बाद झाड़ू को घर की दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा वाले कमरे में रखें. यह दिशा इसके लिए अच्छी मानी जाती है. उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से आय प्रभावित होता है.

5. टूटे हुए झाड़ू का उपयोग घर की साफ सफाई में नहीं करना चाहिए. इसे नकारात्मक माना जाता है. टूटे हुए झाड़ू का उपयोग करने से दरिद्रता आती है. नए झाड़ू का उपयोग करना है, तो इसके लिए शनिवार का दिन अच्छा माना जाता है.

6. घर की साफ सफाई के बाद झाड़ू को खुले में सबकी नजरों के सामने नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है.

7. शाम के समय झाड़ू लगाते हैं, तो कूड़े को कचरे के डिब्बे में ही रखना चाहिए. अगले दिन सुबह बाहर फेंकना चाहिए. शाम को कूड़ा बाहर फेंकना अशुभ माना जाता है.

8. झाड़ू को अपने बेडरूम या किचेन में नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक संकट पैदा हो सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें